जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के पथरासाई निवासी हराधन महतो के घर में हुई लूट-पाट की घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने छह अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने सभी से पूछताछ के बाद शनिवार को जेल भेज दिया है। इस पूरे काण्ड का उद्भेदन प्रभारी ग्रामीण एसपी सुभाषचन्द्र जाट ने किया। पकड़े गए अभियुक्तों में डुमरिया के कसमार निवासी रविकान्त दत्ता उर्फ सोना, सपन कुमार दत्ता, राजकुमार गिरि, सरायकेला जिले के राजनगर खैरबनी का राहुल मुर्मू, उड़ीसा मयुरभंज का घासीराम महली उर्फ मन्टु उर्फ फौजी उर्फ आर्मी और धर्मेन्द्र पाल शामिल है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी सुभाषचन्द्र जाट ने बताया कि 12 जुलाई को सभी अभियुक्तों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था और विरोध करने पर हराधन महतो और उनकी पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया था। इनकी निशानदेही पर लूटे गये
जेवरात एवं मोबाईल तथा लूट में प्रयुक्त लंबा बैरल वाला देशी कट्टा और चाकू बरामद किया गया है। घटना के समय राजकुमार गिरि, सपन कुमार दत्ता तथा धर्मेंद्र पाल घर के बाहर रेकी कर रहे थे तथा अन्य ने घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया था। प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गये सभी अपराधकर्मियों द्वारा लूट की इस घटना में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है तथा बताया गया है कि माह फरवरी में डुमरिया थाना क्षेत्र का दुर्दान्त अपराधकर्मी वृन्दावन दत्ता एवं राजकुमार गिरि श्यामसुन्दरपुर थाना से चोरी के केस में जेल गये थे। मई माह में राजकुमार गिरि जब जमानत पर जेल से बाहर आने लगा तो वृन्दावन दत्ता ने हराधन महतो के घर में लूट करने की प्लानिंग बनाकर राजकुमार के माध्यम से अपने भतीजे रविकान्त दत्ता तक खबर पहुंचाई। 17 फरवरी को डुमरिया थाना क्षेत्र के कसमार में सहारा एजेंन्ट से पैसे लूट की घटना, 2 दिसंबर 2020 को पारूलिया में बबलु महली के दुकान में लूट, 29 दिसंबर को मुसाबनी थाना क्षेत्र के टेटाबदिया में बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केन्द्र से डेढ़ लाख रूपये लूट, 27 अप्रैल को हल्दीपोखर में सुभाष पब्लिक स्कूल के पास लूट की घटना में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
ये हुआ बरामद
इनके पास से लंबा बैरल वाला एक देशी कट्टा, लूट में प्रयुक्त एक चाकू, लुटी गई सोने की एक अंगूठी, एक कान का टॉप्स, एक मोबाईल, घटना में प्रयुक्त पैशन प्रो मोटरसाईकिल, भागने के समय अपराधकर्मी की एक जोड़ी चप्पल और पांच मोबाईल बरामद हुई है।