जमशेदपुर : कदमा में 10 साल के बच्चे की मौत एक भाजपा नेता की कार के नीचे आने से हो गई थी। इस घटना के बाद बस्ती के लोग 3 दिनों से रोड जाम कर रहे हैं। मौत के बाद भी लोगों ने रोड जाम किया और साफ कह दिया कि सिर्फ आश्वासन से काम नहीं चलेगा। मुआवजा भी देना होगा। शनिवार को दिन के 3 बजे से रोड जाम शुरू हुआ था जो देर रात तक चला। इस बीच पुलिस ने मुआवजा देने और आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग सड़क पर से हटे।
17 जून की है घटना
17 जून को कदमा के मेरीन ड्राइव मेन रोड पर एक कार की चपेट में 10 साल का बच्चा आ गया था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कार पर भाजपा का झंडा लगा हुआ था। 3 दिनों के बाद भी पुलिस ने इस दिशा में किसी तरह की पहल नहीं की।
खराब है सीसीटीवी
पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरा रास्ते में तो लगा है, लेकिन कैमरा खराब होने की वजह से पुलिस कुछ भी नहीं कर पा रही है। वहीं लोगों का आरोप है कि पुलिस भाजपा नेताओं को बचाने का प्रयास कर रही है।
इलाज की मांग को लेकर पहले दिन भी सड़क जाम
किया गया था। कदमा के लोगों ने 10 साल के बच्चे का इलाज ठीक से कराने की मांग को लेकर रोड जाम किया था। तब पुलिस ने आश्वासन दिया था कि उनकी ओर से इलाज कराया जाएगा और टीएमएच में बच्चा को भर्ती कराया गया था।
दूसरे दिन डॉक्टरों ने बताया करोना संक्रमित
परिवार के लोगों का कहना है कि बच्चे को दूसरे दिन यह कहते हुए आईसीयू से बाहर निकाल दिया गया था कि वह कोरोना संक्रमित है। इसके बाद भी लोगों ने रोड जाम किया था और कहा था कि टीएमएच में ठीक से बच्चे का इलाज नहीं हो रहा है। वे दूसरी जगह बच्चे का इलाज कराना चाहते हैं। इसके लिए 30 लाख मुआवजा चाहिए, लेकिन परिवार के लोगों को कुछ नहीं मिला और दूसरे दिन बच्चे की मौत हो गई।