जमशेदपुर : शहर में सम्पूर्ण लॉकडाउन के बाद भी दुकानों से चोरी-छिपे सामानों की बिक्री हो रही है। इस तरह का नजारा साकची बाजार में देखा गया। दुकानदारों का कहना है कि चोरी-छिपे सामानों को देना उनकी मजबूरी बन गई है। एक तो दुकानों को खोलने का समय नहीं दिया जा रहा है। उपर से सप्ताह में 38 घंटे का लॉकडाउन लगाया जा रहा है। अब जबकि कोरोना संक्रमण काफी कम हो गया है। ऐसे में सरकार की ओर से दुकानदारों को पहले से ज्यादा छूट दी जानी चाहिए, लेकिन अब उस टूट में भी कटौती कर दी गई है। इससे दुकानदारों और ग्राहकों को भारी परेशानी हो रही है।