चाईबासा : चाईबासा पुलिस ने पीएलएफआई अजय पूर्ति के दस्ते का सक्रिय सदस्य महावीर कुम्हार को गिरफ्तार किया है। एसपी अजय लिंडा को गुप्त सूचना मिली थी कि महावीर गुदड़ी इलाके में घूम रहा है। इसके बाद पुलिस ने गुदड़ी के गिरू गांव में छापेमारी करके महावीर को गिरफ्तार किया। पुलिस को देखते ही महावीर भागने लगा था तब पुलिस टीम को आशंका हुई और उसे खदेड़कर धर-दबोचा गया।
गुदड़ी थाने में है दो मामले दर्ज
महावीर के खिलाफ गुदड़ी थाने में दो मामले दर्ज हैं। पहला मामला 30 अगस्त 2020 को दर्ज किया गया था और दूसरा मामला 27 सितंबर 2020 को डायन प्रथा अधिनियम का दर्ज है। वह गुदड़ी के टुंगरी टोला का रहने वाला है।
छापेमारी में ये थे शामिल
छापेमारी टीम में मुख्य रूप से सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा धीरेंद्र पाठक, थानेदार दीनबंधू कुमार, एसआई अविनाश कुमार, एसआई आशीष कुमार गौतम, एएसआई सुशांत मुर्मू, आरक्षी 266 मार्टिन लूथर हांसदा के अलावा सीआरपीएफ जी कंपनी की सशस्त्र बल शामिल थी।