सरायकेला-खरसावां : जिला के ईचागढ़ प्रखड क्षेत्र के चीतरी से पाटपुर तक रास्ता कीचड़ में तब्दील हो गया है । बरसाद में गांव जाने के लिए बाइक भी नहीं चल सकती है । पूरा रास्ता कीचड़ बन गया है । गांव से कोई मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । रास्ते का निर्माण के लिए ग्रामीण पंचायत प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों और बीडीओ से भी कई बार कर चुके हैं। किसी ने भी सज्ञान नहीं लिया । ग्रामीणों ने 2019 को महिला पुरूषों ने मिलकर श्रमदान कर रास्ते का निर्माण किया था । चीतरी गांव से मुख्य सड़क तक करीब दो किलोमीटर जाने के लिए कोई रास्ता नहीं था । रविवार को ग्रामीण महिला और पुरूषों ने उक्त रास्ते पर प्रदर्शन कर सड़क निर्माण करने की मांग की। महिलाओं ने बताया कि जन प्रतिनिधियों से लेकर बीडीओ तक को कई बार पीसीसी बनाने का आग्रह.किया गया है । बरसात के दिनों में कोई भी गांव नहीं आना चाहता है । रोगी को ढोकर मुख्य मार्ग तक ले जाना पड़ता है । इसके लिए हम विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । बीडीओ के आश्वासन के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हुआ है । अगर सड़क का निर्माण नहीं कराया जाता है तो अनिश्चितकाल के लिए पाटपुर के पास मुख्य सड़क को जाम कर दिया जाएगा ।