चाईबासा : झारखंड राज्य में तो सिर्फ कहने के लिए ही विकास हो रहा है। सच्चाई तो यह है कि राज्य में आज भी कई गांव ऐसे हैं जहां के लोग आज भी आदिमयुग की तरह अपना जीवन गुजार रहे हैं। इसी में से एक है आनंदपुर गांव। इस गांव के लोगों को आज भी गांव से बाहर निकलने के लिए रानी तालाब के बगल से गुजरना पड़ता है। तालाब के ठीक बगल मे ही रास्ता है और रास्ते का डायवर्सन पूरी तरह से तीन फीट पानी में डूबा हुआ है। मजबूरन गांव के लोग इसी रास्ते का उपयोग करते हैं।
सड़क बनेगी डायवर्सन नहीं
इस गांव में सड़क निर्माण का कार्य तो चल रहा है, लेकिन डायवर्सन को नहीं बनाया जाएगा। जी हां कुछ इसी तरह का प्राक्कलन विभाग की ओर से बनाया गया है। ऐसे में गांव के लोगों को कितनी परेशानी होगी, इसका अंदाजा महज लगाया जा सकता है। इस रास्ते का उपयोग दो दर्जन से ज्यादा गांव व टोला के लोग करते हैं।