जमशेदपुर : सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। कदमा मेरीन ड्राइव स्थित प्रजापिता ईश्वरीय ब्रम्हाकुमारी पीठ में योग साधना सह मेडिट्रेशन शिविर आयोजित किया गया। जिसमें कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए लोगों को योग के माध्यम से निरोग रहने के गुर सिखाए गए। इस शिविर में समाज के हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया। संस्थान के प्रशिक्षकों के अलावा एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों ने तनाव ग्रस्त जीवन जीने की कला सिखाई। मानगो स्थित जेपी स्कूल परिसर में विद्यालय के शिक्षकों के अलावा छात्र- छात्राओं के अभिभावकों को योगाभ्यास कराया गया। स्कूल के संचालकों ने शिविर के समापन के बाद अभिभावकों के समक्ष विश्व योग दिवस की महता पर प्रकाश डाला और जन- जन तक इस अभियान को पहुंचाने की अपील की।