जमशेदपुर : केके बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से सोमवार को 25 करोड़ रुपये की धोखाखड़ी करने का आरोप लगाते हुए मेसर्स एकोना इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, आरबी राठौर निदेशक, मेसर्स एकोना इंजीनियरिंग पराइवेट लिमिटेड, सुनील रावत, अज्ञात के बेटे, प्रबंधक बिक्री मेसर्स, एसोना इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेडौर नीजर अग्रवाल (लेखाकार) मेसर्स एकोना इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। यह मामला मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में इस शिकायत वाद पर सुनवाई के पश्चात न्यायालय ने धारा 156 थर्ड के अंतर्गत मुकदमा को रजिस्टर्ड कर अनुसंधान के लिए आदेश पारित किया है। यह जानकारी केके बिल्डर्स के अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने दी।
देशी मशीनरी को विदेशी बताकर बेचा
मामले मे कहा गया है कि शिकायतकर्ता को आरोपियों ने देशी मशीनरी को विदेशी बताकर बेचने का काम किया। केके बिल्डर्स की ओर से इसके लिए सभी रुपये का भुगतान भी समय-समय पर किया गया था।
ये कार्य करती है केके बिल्डर्स
मामले में कहा गया है कि केके बिल्डर्स बिहार, झारखंड और बंगाल में अनुबंध पर कार्य करती है। इसमें पुल, बांध, सड़क आदि का काम करती है, लेकिन तीनों राज्य की सरकारों ने यह काम देना अब बंद कर दिया है। इस कारण से केके बिल्डर को भारी नुकसान हुआ है।