चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले में बड़ी तेजी से कोरोनारोधी टीकाकरण का काम चल रहा है। जिले में जहाँ कुछ दिन पहले लोग टीका लगाने से डरते थे। गाँव में टीका लगाने गए स्वास्थ्य कर्मी बैरंग होकर लौट आते थे। आज स्थिति बदल गयी है। शहर हो या गाँव जिले में तेजी से लोग कोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है मुंडा मानकी के द्वारा ग्रामीणों को टीका लगाने के लिए प्रेरत करना। साथ ही साथ निजी व स्वयं सेवी संस्थाओं के द्वारा टीका लगाने वाले लोगों को प्रोत्साहित करना। जिले में बड़ी संख्या में प्रशासन के सहयोग से स्वयं सेवी संस्थाओं के द्वारा टीकाकरण कैम्प का
आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लकी ड्रा से लेकर मुफ्त पेट्रोल तक देकर लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया गया। शहर के व्यापारी वर्ग ने भी सामानों की खरीद पर कोरोना टीका लगवाने वालों को दस प्रतिशत की छूट देकर लोगों को कोरोना टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया है। सरकार और संस्था के सहयोग का ही नतीजा है की पश्चिम सिंहभूम जिले में चल रहा टीकाकरण अभियान रफ़्तार पकड़ चुकी है। उपलब्धि से जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल भी खुश हैं। उन्होंने जिले के तमाम लोगों से अपील की है कि इससे पहले की कोरोना की तीसरी लहर आये सभी लोग कोरोनारोधी टीका लगवाकर इस जिले को सुरक्षित बनाने में सहयोग करें।