जमशेदपुर : करनडीह रेलवे फाटक के ठीक किनारे पूरी परसूडीह बस्ती का गंदा पानी सड़क पर ही बहाया जा रहा है। यह समस्या दो दशक है। गंदा पानी गांव में प्रवेश करता है और यह पानी घरों में भी घुसने लगता है। इसका समाधान दो दशक के बाद भी किसी ने नहीं किया है। इसकी जानकारी जब पोटका विधायक संजीव सरदार को दी गई तब उन्होंने इसके बारे में बीडीओ को बताया। बीडीओ ने अपने एई को मौके पर भेज दिया और मुखिया के मत्थे इसका काम डाल दिया। मुखिया ने थोड़ी सफाई करवा दी, लेकिन इसका स्थायी समाधान नहीं निकला है। रेलवे लाइन के ठीक किनारे से ही गंदा पानी को बाहर निकालने का रास्ता बनाया गया है, लेकिन यह पानी कहीं पर मिलती नहीं है। घुम फिरकर गांव के घरों में ही प्रवेश करता है। गांव के लोग नहीं चाहते हैं कि परसूडीह ईलाके का गंदा पानी उनके घरों में प्रवेश करे।
स्थायी समाधान निकालकर ही रहेंगे : मनोज नाहा
इस समस्या पर पहल करने वाले झामुमो नेता मनोज नाहा का कहना है कि वे इसका स्थायी समाधान निकालकर ही रहेंगे। मुखिया के बूते यह काम नहीं हो सकता है। मुखिया तो सिर्फ एक बार सफाई ही करवा सकती है। इसको लेकर वे शीघ्र ही जेई से मिलेंगे और स्थायी समाधान निकालने के लिए बोलेंगे।