जमशेदपुर : आजसू पार्टी की स्थापना दिवस को मंगलवार को संकल्प दिवस के रूप में शहर मनाया गया। इसी कड़ी में पार्टी की ओर से पौधरोपण और रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था। इसमें खुद सूबे के पूर्व मंत्री विधायक रामचंद्र सहिस ने रक्तदान किया। पार्टी के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने रक्तदान कर बताया कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। झारखंड के छात्र नौजवानों ने अलग राज्य निर्माण के लिए आज के दिन संकल्प लेते हुए संघर्ष किया था। परिणाम स्वरूप भारत के मानचित्र में झारखंड 28वां राज्य के रूप में गठन हुआ। आजसू पार्टी ने आज के दिन संकल्प दिवस के रूप में मनाया है। पार्टी ने निर्णय लिया कोरोना संक्रमणकाल में लोगों को रक्त की जरूरत है। कोरोना संक्रमण से बचाव में रक्त के लिए लोगों ने काफी मशक्कत किया है। रक्त का कोई विकल्प नहीं है। एक बोतल रक्त लोगों का जान बचा सकती है। पर्यावरण में ऑक्सीजन की कमी ना हो जिसको देखते हुए पीपल, बड़गड़, नीम का पेड़ लगाकर संकल्प लिया गया। कोरोनाकाल मे जिस परिवार में पिता-माता का देहांत हो गया है वैसे परिवार को चिन्हित कर अनाथ बच्चे का पार्टी मदद करने का काम करेगी।