सरायकेला-खरसावां : जिला के कुकड़ू प्रखंड के सापारूम गांव में पारम्परिक रीति रिवाज से मंगलवार को ग्राम पूजा का आयोजन किया गया । जाहेर थान में पहानों की ओर से पूजा-पाठ कर बकरा, मुर्गी चुजा, लड्डू आदि का चढावा दिया गया ।ग्राम देवता को प्रशन्न करने के लिए प्रतिवर्ष गांव मे सामुहिक रूप से पहानों (पुजारी) से पूजा कराया जाता है ।ग्रामीणों की ओर से सामुहिक रूप से प्रार्थना भी की गई। ग्रामीणों का मानना है की जाहेरथान में ग्राम देवता, बुरू देवता, धरम देव और इन्द्र देव आदि का पूजा किया जाता है । ऐसा करने से गांव में रोग नही होता है। समय पर बर्षा और अच्छी फसल होती है । गांव खुशहाल होता है । ग्रामीणों ने बताया की गांव में एक जाहेर थान और एक ग्राम थान है। दोनों जगहों पर पूजा-पाठ की गई। परम्परा के अनुसार पूजा के बाद पूरे ग्रामीण पुरूष जाहेर थान के पास ही चढ़ा.ा हुआ बकरा और मुर्गा का प्रसाद बनाकर सभी सामुहिक रूप से प्रसाद ग्रहण करते हैं ।