जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम प्रखंड के बेलडीह पंचायत अंतर्गत गागीबुरू गांव से बांकादा तक जाने वाली सड़क कीचड़मय हो गई है । कीचड़मय सड़क को ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से श्रमदान करते हुए मरम्मत करवाया गया। बरसात के आते ही ग्रामीण क्षेत्र की कच्ची सड़कें कीचड़ में तब्दील हो जाती है ।सड़कों पर चलना दूभर हो जाता है। कई सड़कें ऐसी हैं जहां जल-जमाव की स्थिति हो जाती है । दो पहिया वाहन लेकर चलना भी मुश्किल हो जाता है ।गांव में यदि किसी प्रकार के मरीज हो गए तो एंबुलेंस जाना मुश्किल हो जाता है । जिला परिषद स्वपन महतो बताते हैं कि गागीबुरू से बाकादा जाने वाली कच्ची सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है ।जिसमें ग्रामीणों को चलने में काफी दिक्कत हो रही है। सड़क कीचड़मय होने के कारण वाहनों को गांव तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन की तरफ से ध्यान देते हुए इस सड़क को जल्द से जल्द पक्का करना चाहिए ।ताकि ग्रामीणों को भारी बारिश में चलने में सुविधा हो सके।