सरायकेला-खरसावां : जिले के चांडिल स्थित सिंहभूम कॉलेज चांडिल कैम्पस में बैंक ऑफ इंडिया का फीस कलेक्शन काउंटर खुला। इसके लिए कॉलेज में अलग से कमरा उपलब्ध कराया गया है। सुबह से ही काउंटर में चालान जमा करने के लिये छात्र कतार में थे। कॉलेज में फीस कलेक्शन काउंटर खुलने से छात्रों को काफी राहत महसूस हो रही है। इसके पहले छात्रों को चालान जमा करने के लिए सिंहभूम कॉलेज चांडिल से दो किलोमीटर दूर चांडिल स्टेशन स्थित बैंक ऑफ इंडिया जाना पड़ता था। इससे छात्रों को काफी परेशानी हो रही थी।कॉलेज कैम्पस के बैंक के फीस कलेक्शन काउंटर खोलने के लिए कई छात्र संगठनों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा था।प्राचार्य ने सख्त कदम उठाते हुए बैंक प्रबंधन से बात की तथा कोल्हान विश्वविद्यालय प्रबंधन से शिकायत करने की बात कही। प्राचार्य डॉ. डीके पांडेय ने कहा कि कॉलेज कैम्पस में बैंक का फीस कलेक्शन काउंटर खुलने से कॉलेज के पांच हजार से ज्यादा छात्रों को सहूलियत होगी। सिंहभूम कॉलेज चांडिल अनुमंडल क्षेत्र का एकमात्र डिग्री कॉलेज है। कॉलेज कैम्पस में बैंक का फीस कलेक्शन काउंटर खुलने से छात्रों में काफी खुशी है।