चाईबासा : उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन में मनोहरपुर से टाटानगर ले जायी जा रही अवैध15 पीस साल लकड़ी के चौखट को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर उतारा गया। जानकारी के अनुसार वन विभाग के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली की योगनगरी ऋषिकेश से पूरी जाने जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस में मनोहरपुर से साल लकड़ी के 15 पीस चौखट को चढ़ाया गया है। लकड़ी को टाटानगर ले जाने की योजना है। गुप्त सूचना के बाद सोंगरा वन क्षेत्र पदाधिकारी बन्ने उरांव के नेतृत्व में वन विभाग के वनपाल व वनरक्षी चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पहुंच गये। ट्रेन जब चक्रधरपुर में रुकी तो ट्रेन से साल लकड़ी के 15 चौखट को उतारा गया। इस दौरान लकड़ी को ले जाने वालों को भी पकड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन वे भागने में सफल रहे। इस संबंध में वनपाल जी मुर्मू ने बताया कि ट्रेन से उतारी गई लकड़ी की अनुमानित लागत लगभग 10 हजार रुपये है। ट्रेन से उतारी गई लकड़ी को 407 गाड़ी से चक्रधरपुर स्थित वन विभाग कार्यालय परिसर लाया गया। इस मौके पर वनरक्षी उमेश कुमार सत्यार्थी, राकेश रौशन, संतोष कुमार मरांडी व अन्य वनरक्षी मौजूद थे।