चाईबासा : चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में राशन डीलरों की बैठक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी फेलिक्स आनंद कुमार एक्का की अध्यक्षता में हुई। जिसमें राशन डीलरों को सरकार के नये दिशा-निर्देश और कोविड वैक्सीन से संबंधित जानकारी दी गई। एमओ ने कहा कि सरकार का निर्देश है कि सभी राशन कार्डधारकों का आधार सिंडिग कराना है। जिसका आधार है, उन्हें राशन मिलेगा तथा जिनका आधार कार्ड नहीं रहेगा, उसके नाम को राशन कार्ड से डीलीट करना है। यह कार्य 30 जून तक कर लेना है। यदि निर्धारित समय के अंतराल में आधार सिंडिग कार्य पुर्ण नहीं होते हैं, तो डीलर पर प्रति दिन सौ रुपए का जुर्माना लगेगा। उन्होंने कहा है कि यह निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी का है। इसलिए जल्द से जल्द आधार सिडिंग का कार्य पुर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की समस्या होने
पर उन्हें आवेदन करें और हस्ताक्षरित रखें। उन्होंने यह भी कहा कि मई और जून महीने का राशन फ्री देना था, जिसका उठाव भी हो चुका है। जिन डीलरों ने अभी तक राशन का वितरण नहीं किये हैं, वे जल्द से जल्द बांट दें। कोरोना को लेकर एमओ ने कहा कि सभी डीलरों और उनके परिवार में जिनकी आयु 18 वर्ष से उपर है, उन्हें कोविड वैक्सीन लेना अनिवार्य है। टीकाकरण को लेकर आफवाहों पर ध्यान नहीं दे। उन्होंने कहा कि टिका लगवाने वालों को प्रमाण पत्र जमा करना है। खुद भी टिका लें और परिवार और आस पड़ोस को भी टीका लेने के लिए जागरुक और प्रेरित करें।