सरायकेला-खरसावां : जिले के चांडिल बामनी नदी स्थित श्मशान घाट में श्री श्याम सेवा समिति के द्वारा बनाया जा रहा मुक्ति धाम में बरगद एवं पीपल समेत विभिन्न प्रकार के फलदार एवं औषधीय पौधारोपण किया गया। जूना अखाड़ा के अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत विद्यानंद सरस्वती ने 15 वर्ष पुराने बरगद का पेड़ का पौधारोपण किया। इसके अलावे उन्होंने पीपल, आम, जामुन, अमरूद आदि के पौधारोपण किया। महंत विद्यानंद सरस्वती ने कहा कि बरगद एवं पीपल का पेड़ दिन-रात ऑक्सीजन छोड़ता है जो सहेत के लिए काफी उपयोगी है। पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए। बरगद एवं पीपल पेड़ के नीचे पक्की बेदी का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने श्री श्याम सेवा समिति के द्वारा बामनी नदी श्मशान घाट पर शवदाह गृह, बेदी एवं श्मशान घाट पर शेड का निर्माण कराया जा रहा है जो सच्चे सेवा कार्य को दर्शाता है। इस कार्य के लिए महंत ने श्री श्याम सेवा समिति के कार्यो की तारिफ की। उन्होंने श्मशान घाट में मुक्ति धाम के निर्माण कार्य की भी जानकारी ली।
ये थे मौजूद
इस मौके पर महंत इंद्रानंद सरस्वती, रेंजर अशोक कुमार, समिति के संयोजक बॉबी जालान, नवीन पंसारी, राजेश पंसारी, दीपू जायसवाल, संदीप सुल्तानिया, आयुष पसारी, मधूसूदन गोराई, अभिषेक जालान, अमित बगड़िया, बबलू जालान, बिमल जालान, प्रवीण जालान आदि मौजूद थे।