सरायकेला-खरसावां : एनएच 32 टाटा-पुरूलिया मार्ग पर स्थित नीमडीह थाना क्षेत्र के गांव में मुख्य सड़क कीचड़नुमा बन गया था। रधुनाथपुर-घाघरा सड़क की मरम्मत कार्य शुरू की गई है। नीमडीह, टाटा-पुरूलिया मार्ग एनएच 32 पर स्थित जामडीह से जहिरा मोड़ के बीच मुख्य सड़क पर गढ़्ढे कीचड़ में तब्दील हो गया है। मुख्य सड़क पर गढ़्ढे होने से दो पहिया वाहन चालकों और सवारी इन गड्ढ़े के शिकार बन जाते हैं। बड़े-बड़े गड्ढ़े के कारण वाहन खराब हो जाते हैं। सड़क छह किलोमीटर दूर तक खराब है।विशेषकर जामडीह रेल फाटक के बाद जहिरा मोड़ तक दो-तीन जगह पर अधिक खराब हो गया है। जामडीह से जहिरा मोड़ तक मार्ग चलने लायक नहीं है। दूसरी ओर एनएच 32 के संवेदक के द्वारा रधुनाथपुर से घाघरा तक सड़क की मरम्मत की गई। संवेदक के कर्मी ने कहा कि बरसात रूकने के बाद खराब सड़क को चलने लायक बनाया जाएगा।