जमशेदपुर : पटमदा के लावा पेट्रोल पंप के पास से 8 मई को हाईवा की चोरी हुई थी। इस हाइवा के बारे में पड़ताल करने के बाद पुलिस ने 22 जून को रविशंकर सिंह को कोलकाता से गिरफ्तार किया। रविशंकर मूल रूप से बिहार के बख्तियारपुर का रहने वाला है। वर्तमान में वह परसूडीह के खासमहल में रहता है।
सुदीप की निशानदेही पर हुई गिरफ्तारी
मामले में पुलिस ने सिदगोड़ा पदमा रोड के रहने वाले सुदीप राय को गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पूछताछ की थी। इसके बाद उसने मामले का भेद खोला था। ग्रामीण एसपी सुभाषचन्द्र जाट और डीएसपी सुमित कुमार के निर्देश पर पटमदा पुलिस टीम कोलकाता गई थी। छापामारी में एसआई धिरंजन कुमार, एसआई मनोज गुप्ता, एसआई अगुसतुन लुगुन, हालदार योगेंद्र राम शामिल थे। कोलकाता के संकराइल थाना के वासुदेवपुर के एक फ्लैट से आरोपी रवि शंकर सिंह को स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया।
ये सामान हुआ बरामद
एक लैपटॉप, चार मोबाईल सिम सहित, चार ड्राइविंग लाइसेंस, दो ऑनर बुक, दो एटीएम कार्ड, एक चेक, एक आधार कार्ड, एक वोटर कार्ड, एक पैन कार्ड और नकद 180 रुपए बरामद किया गया है। आरोपी इससे पहले भी वर्ष 2019 में जेल जा चुका है। पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला में करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं।