रांची : झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को एक जुलाई की सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। शाम 4 बजे तक सभी दुकानें पहले की तरह ही बंद होगी। वीकेंड लॉकडाउन को भी यथावत रखा गया है। शनिवार की शाम 4 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगी।
खतरा अभी टला नहीं : सीएम
राज्य सरकार की आपदा प्रबंधन की बैठक में सीएम ने कहा कि खतरा अभी टला नहीं है। इस कारण से पहले जैसा ही सबकुछ यथावत रखा गया है। आगे चलकर समय आने पर लॉकडाउन में छूट दी जा सकती है। सीएम ने कहा कि सरकार के निर्देशों का सही तरीके से पालन करने की जरूरत है। तभी इस संक्रमण से जीता जा सकता है । मेरा सभी राज्यवासियों से निवेदन है कि अभी खतरा टला नहीं है । इसलिए अपने और अपने परिवार वालों की सुरक्षा का ख्याल करें और सरकार के निर्देशों का पालन करें ।
1. सब जिलों में सभी दुकानें 4 बजे अपराह्न तक खुल रही थीं, जो लागू रहेंगी । 2. शॉपिंग माल और स्टोर भी खुले थे, जो लागू रहेंगी । 3. सभी सरकारी एवं निजी कार्यालय में 50% स्टाफ के साथ 4 बजे अपराह्न तक हो रहा था काम । लागू रहेंगी । 4. शनिवार की शाम 4 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक सभी दुकानें ( सब्जी-फल, किराना की दुकान सहित) बंद रहेंगी । स्वास्थ्य सेवा से संबंधित प्रतिष्ठान और दूध के स्टोर खुले थे । जो लागू रहेंगी । 5. शेष पाबंदी पूर्व की तरह जारी थी, जो लागू रहेंगी ।