चाईबासा : एसपी अजय लिंडा और एसडीपीओ की गुप्त सूचना पर पुलिस बल और सीआरपीएफ 60 बटालियन की ओर से छापेमारी करके सोनुवा के पनसुवां डैंम व टेबो जंगल पहाड़ी में छापेमारी करके पीएलएफआई के एरिया कमांडर सुमन सिंह गंझू उर्फ सुमन सिंह समेत 8 उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने हथियार समेत अन्य सामानों को भी बरामद किया है।
ये हुए गिरफ्तार
गुदड़ी के बेड़ाकायम के रहने वाले सुमन सिंह गंझू, गोईलकेरा बीड़ीपोटो के रहने वाले रमाय बोयपाई, गुदड़ी देवां के रहने वाले देवा सिंह गंझू उर्फ चेपो, गुदड़ी देवां के रहने वाले दशरथ सिंह, मझगांव खंडाइत गांव के रहने वाले गुरूचरण खंडाइत उर्फ बेला, कराइकेला टेंटाइपदा का रहने वाला लखन पोदरा उर्फ पोचो, टेबो के जिराई गांव का मंगल सिंह ओड़ेया, टेबो के बोबोंगा गांव का सनिका पूर्ति को गिरफ्तार किया गया है।
ये हुआ बरामद
सोनुवा थाना क्षेत्र से एक देशी कट्टा, तीन पीस जिंदा गोली, पीएलएफआई का लेवी मांगने का पर्चा, पांच मोबाइल फोन बरामद किया गया। इसी तरह से टेबो थाना क्षेत्र से एक डीबीबीएल दो नाली बंदूक, एक देशी कट्टा, 12 बोर का तीन जिंदा कारतूस, 8 एमएम का चार जिंदा कारतूस, वर्दी, 4 मोबाइल फोन, 7 सीम कार्ड लेवी मांगने का पर्चा व अन्य सामानों को बरामद किया गया है।
एरिया कमांडर पर सीएलए एक्ट के हैं 13 मामले दर्ज
एरिया कमांडर सुमन सिंह गंझू पर सीएलए एक्ट के 13 मामले दर्ज हैं। इसमें सोनुवा में 29 जून 2020 को, बंदगांव में 12 जून 2019 को, कराईकेला में 22 नवंबर 2018 को, गोईलकेरा में 3 सितंबर 2020 को, गुदड़ी में 28 सितंबर 2018 को और 30 अक्तूबर 2018 को, गुदड़ी में ही 10 मई 20202 को और 12 मई 2020 को, 15 अगस्त 2020 को, 9 नवंबर 2019 को, 25 अगस्त 2020 को, आनंदपुर में 5 फरवरी 2020 को और मनोहरपुर थाने में 19 दिसंबर 2019 को मामला दर्ज कराया गया था।
लखन बोदरा पर हैं 3 मामले दर्ज
एरिया कमांडर का सहयोगी लखन बोदरा पर तीन मामले दर्ज हैं। इसमें टेबो थाने में 9 जनवरी 2021 को, एक मई 2021 को और चक्रधरपुर थाने में 31 दिसंबर 2020 को मामला दर्ज है।
इनकी बनी थी छापेमारी टीम
छापेमारी टीम में चक्रधरपुर के थानेदार प्रवीण कुमार, चक्रधरपुर इंसपेक्टर चंद्रशेखर कुमार, सोनुवा थानेदार सोहन लाल, कराईकेला थानेदार दीपक क्रिएशन, टेबो थानेदार बीरबल हेंब्रम, सीआरपीएफ 60 बटालियन के सहायक समादेष्टा पंकज राय देशराज, महाराणा बिरेंद्र प्रताप सिंह, सोनुवा थाना व टेबो थाना सैट टीम तथा सीआरपीएफ 60 बटालियन एफ कंपनी व क्यूएटी टीएम शामिल थे