सरायकेला-खरसावां : ईचागढ़ के कुकड़ू आदि स्वास्थ्य केन्द्रों मे टीआरसीएससी ने आईएलपी के सहयोग से मेडिकल किट और दवा उपलब्ध कराया । टीआरसीएससी स्वयंसेवी संस्था जो पिछले कई वर्षों से सरायकेला जिले के कई प्रखंड में सघन रूप से शिक्षा, स्वास्थ, कृषि, एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रही है। इंडिया लिटरेसी प्रोजेक्ट के सहयोग से ईचागढ़ और कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र में मल्टी डाइमेंशन लर्निंग स्पेस (टऊछर) प्रोग्राम, चर्चा का बिषय रहा। इसमे कोरोनाकाल को ध्यान में रखते हुए जिला चिकित्सा पदाधिकारी के सहमति से मास्क, सेनिटाइजर, हैंड ग्लब्स, हैंड वाश, पॉरासीटामोल, विटामिंस आदि दवा उपलब्ध कराया गया । टीआरसीएससी के सचिव मानस दास ने बताया की कोरोना महामारी में स्वाथ्य विभाग सीमित संसाधन में काफी वेहतर ढंग से मरिजों का इलाज कर रहे हैं । इन सभी समस्याओं को देखते हुए आईएलपी के सहयोग से मेडीकल कीट आदि स्वास्थ्य केन्द्रों को उपलब्ध कराया गया, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को स्वास्थ्य केन्द्र आवश्यकता के अनुसार कीट आदि दे सके । मौके पर आशुतोष महतो, पूर्ण चंद्र महतो, बीरसिंह महतो, सुधीर कुमार आदि उपस्थित थे।