जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में एनएच 18 के किनारे इन दिनों अवैध तेल कटिंग का धंधा जोरशोर से चल रहा है।एनएच किनारे हो रहे इस तेल कटिंग का वीडियो स्थानीय युवकों के द्वारा वायरल करने के बाद पुलिस हड़कत में आई और बहरागोड़ा में एनएच 18 किनारे होटलों में देर रात छापेमारी की। एनएच 18 के पार्थो होटल के समीप एक बंद होटल में अवैध तेल कटिंग करते हुए भारी मात्रा मे डीजल , पेट्रोल और किरासन तेल से भरा टैंक बरामद किया है । तेल कटिंग का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हड़कत में आकर घाटशिला एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो के नेतृत्व में बहरागोड़ा थाना प्रभारी कुमार सौरभ और बडशोल थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवाड़ा के साथ टीम बनाकर छापामारी की गयी । छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध रूप से टैंकर से तेल निकालते हुए रंगेहाथ टैंकर और दर्जनों 1000 लिटर के तेल से भरा हुआ टंकी को जब्त किया गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंद होटल में बड़े-बड़े टैंकर से तेल निकालने का काम किया जाता है टैंकर से पेट्रोल-डीजल और किरासन तेल निकाला जाता था। पंप और मोटर के माध्यम से टैंकर से तेल निकालकर 1000 लीटर की टंकी में तेल भरकर रखा जाता था । उसे बरामद कर लिया गया है । अवैध तेल कटिंग में और कौन-कौन शामिल हैं इसका पता लगाया जा रहा है। अवैध तेल कटिंग मे संलिप्त एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है जिससे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है । गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राजेश महतो है।