सरायकेला-खरसावां : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र मे असमय यास तूफान के बाद भी कुछ दिनों से लगातार बारिश होने से धान रोपाई इस वर्ष प्रभावित हुआ । असमय बारिश होने से अभी तक खेतों में पानी जमा हुआ है । किसान एक नंबर दोन मे अब तक 25-30 प्रतिशत धान रोपाई कर लेता है, वहीं इस वर्ष खेतों मे पानी जमा रहने से किसान अब तक आधे खेतों में भी धान बीज नहीं डाल पाए हैं । किसानों के अनुसार दोन के हिसाब से अब तक बिचड़ा तैयार हो जाता है और रोपाई भी एक सप्ताह पहले से ही शुरू हो जाती थी। समय पर धान की रोपाई नहीं हो पा रही है। किसान समय पर धान रोपाई नहीं होता देख काफी चिंतित हैं । वर्षा जल पर निर्भर किसानों को कभी अधिक बारिश तो कभी सूखा होने से परेशान होना पड़ता है । किसानों को मौसम की का बेरूखी से महंगे धान बीज खरीदकर खेतों मे बीज डालने में भी भय सता रहा है । किसान ब्रजेन्द्रनाथ महतो व अघोर महतो ने बताया की अती वृष्टि से इस बार अभी तक धान बीज नहीं डाल पा रहे हैं। यह किसानों के लिए चिंता का विषय है ।