जमशेदपुर : झारखंड एकता मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल आज मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष मो. आफताब खान के नेतृत्व में कदमा शास्त्रीनगर के उन इलाकों का जायजा लिया, जहां बाढ़ आ जाने से नदी का पानी प्रवेश कर गया था और लोगों को काफी नुकसान हुआ था । इस दौरान मोर्चा के लोगों ने शास्त्रीनगर के ब्लॉक नंबर 1, 2, 4 तथा 5 के निवासियों से मिले । लोगों ने उन्हें बताया कि बारिश और नदी के पानी ने भारी तबाही मचाई थी । कई लोगों के घर व घरों में रखे सामान बर्बाद हो गए थे । वे आज तक सरकारी मदद का रास्ता देख रहे हैं । उन्हें बताया गया था कि सरकार वैसे परिवारों को चिन्हित कर कुछ मदद करेगी । उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है । इस अवसर पर श्री खान ने उनकी बात तथा समस्याओं को सरकार व जिला प्रशासन तक पहुचाने का आश्वासन दिया । साथ ही दो-तीन दिनों में मोर्चा की पहल पर घर-घर सूखा राशन देने की भी बात कही । बस्ती के लोगों को हर हाल में कोविड का वैक्सीन लेने की अपील की ।
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर रिंकू सिंह, आफताब अली, आसिफ अली, अशर्फीलाल, मो. अख्तर, अल्तमश खान, शोएब खान, सुहेल अख्तर, मो. शहबाज आदि मौजूद थे ।