जमशेदपुर : जुगसलाई गल्र्स स्कूल रोड में प्रोपटी कारोबारी देवेंद्र चौधरी के घर में 5 दिनों पूर्व हुई 12 लाख रुपये की चोरी के मामले का खुलासा आज एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने किया है। पुलिस का कहना है कि चोरी की घटना को बड़े भाई स्व. राजेंद्र चौधरी का बेटा अविनाश चौधरी ने अंजाम दिया था। इसकी जानकारी छोटा बेटा विशाल को मिल गई थी। इसके बाद दोनों ने रुपये को अपने हिसाब से पचाने का प्रयास किया था। डीएसपी आलोक रंजन और थानेदार नित्यानंद महतो ने जब दोनों भतिजा से पूछताछ की तब वे टूट गए और घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने दोनों के पास नकद 10 लाख 15 हजार 500 रुपये बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने सोने का हार, गले का सोने की चेन, एक जोड़ी सोने का टॉप और चांदी का एक ब्रेसलेट बरामद किया है।
घटना के दिन ही जताया था अपनो पर शक
घटना के दिन ही भुक्तभोगी ने अपनों पर शक जाहिर किया था। घटना के बाद भी अपनों ने ही पुलिस को सूचना देकर पहले ही घर पर बुलवा लिया था। इसके बाद पुलिस टीम को इसका आभास हो गया था कि घर का ही कोई भेदी है।
इनकी बनी थी टीम
चोरी की घटना के बाद एसएसपी के आदेश पर डीएसपी आलोक रंजन, थानेदार नित्यानंद महतो, एएसआई गोपाल पांडेय. आलोक कुमार सिंह और हवलदार रकीब खां की टीम बनी थी।