जमशेदपुर : टाटा मेन अस्पताल में लांड्री विभाग में कार्यरत बापी घोष की भाभी जुली घोष की बीमारी से मृत्यु होने के बाद उसका देवर को बापी को काम पर से बैठा दिया गया है। उसने मृत्यु का प्रमाण-पत्र भी जाकर दिखाया, लेकिन उसकी एक नहीं सुनी गई। पूरे मामले को लेकर वह मंगलवार को जिला परिषद के चेयरमैन के प्रतिनिधि राजा कालिंदी के आवास पर सुंदरनगर पहुंचे और अपना दुखड़ा रोया।
छह माह से लगा रहा है कार्यालय का चक्कर
बापी ने बताया कि वह छह माह से कार्यालय का चक्कर लगा रहा है। उससे कोर्ई मिलना ही नहीं चाह रहा है। छह माह के अंतराल में उसकी माली हालत काफी बिगड़ गई है। घर में पत्नी, बच्चे और मां है। सभी लोग भुखमरी के कगार पर आ गए हैं।
मैनेजर से आज मिलेंगे राजा कालिंदी
राजा कालिंदी ने बताया कि वे पूरे मामले को लेकर मंगलवार को विभाग के मैनेजर से मिलेगें और समस्या का रखेंगे। बावजूद सुनवाई नहीं होती है तो इस मामले को तूल दिया जाएगा।