जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल कोल्हान का सबसे बड़ा अस्पताल है, लेकिन यहां का सिटी स्कैन मशीन पिछले 8 माह से खराब पड़ा हुआ है। इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। स्वास्थ्यमंत्री भी इसी क्षेत्र के हैं और यहीं से विधायक बनने के बाद मंत्री भी बने हुए हैं। इसको लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी बुधवार को अस्पताल में पहुंचे और जानकारी ली। अस्पताल पहुंच अधीक्षक से मुलाकात कर उन्हें फौरी तौर पर 10 हजार रुपए का चेक सौंपा। प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि अस्पताल का सिटी स्कैन मशीन खराब पड़ा है। स्वास्थ्य मंत्री और अस्पताल प्रशासन को इसकी चिंता तक नहीं है। सरकार के उदासीन रवैया के कारण संवेदक यहां से अपना बोरिया बिस्तर समेट चुके हैं। भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि मशीन को दुरुस्त कराने में 10 लाख रुपए का खर्च बताया जा रहा। उन्होंने कहा 10 दिनों के अंदर अगर सरकारी तौर पर उसका मरम्मत नहीं किया गया तो भारतीय जनता पार्टी घूम- घूम कर चंदा इकट्ठा कर मशीन बनवाने का काम करेगी। एमजीएम अधीक्षक एसएन सिंह ने कहा कि पिछले सात आठ महीना से सिटी स्कैन मशीन खराब पड़ा हुआ है। इसको लेकर वेब पोर्टल में भी विज्ञापन निकाला गया है। मरम्मत करने वाले लोगों का कहना है लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही बन पाएगा। इसके लिए वरीय अधिकारी को पत्र भी लिखा गया है।