चाईबासा : झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन ने शनिवार को पांच सूत्री मांगों को लेकर विद्युत अधीक्षण अभियंता, विद्युत आपूर्ति अंचल, चाईबासा कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम पूर्व निर्धारित रहा। गौरतलब है कि पांच सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए 15 जून को अल्टीमेटम दिया गया था परन्तु मांगों के प्रति किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। जिसके कारण तय कार्यक्रम के तहत शनिवार को कार्यालय प्रागंण में धरना-प्रदर्शन किया गया। मौके पर यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि टूल डाउन, पेन डाउन का कार्यक्रम जारी रहेगा। सात दिनों में यानी 10 जुलाई तक पदोन्नति संबंधी कार्रवाई एवं टूल्स एवं प्लॉटस की खरीदारी नहीं की गई तो बाध्य होकर सभी मजदूर किसी भी समय हड़ताल पर चले जाएंगे। जिसकी सारी जवाबदेही प्रबंधन की होगी। प्रदेश महामंत्री ने लड़ाई को दिया है समर्थन छह प्रतिशत विशेष उर्जा भत्ता सहित दस सूत्री मांगों की पूर्ति हेतु रामकृष्णा सिंह प्रदेश महामंत्री, झारखण्ड राज्य बिजली कामगार यूनियन ने हूल दिवस पर धोषणा की है कि मांग पूरी नहीं होने तक लड़ाई जारी रहेगी। हमलोग लड़ाई जारी रखेंगे, जिसमें धरना-प्रदर्शन एवं हड़ताल शामिल है।