जमशेदपुर : बर्मामाइंस के टाटा स्टील ट्यूब डिवीजन के वाटर टैंक से शनिवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया। टैंक में शव पड़ा होने की सूचना से ही भीतर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। शव से दुर्गंध आ रही थी। शव टैंक के भीतर कैसे गया, इसकी जांच पुलिस कर रही है।
सूचना पर पहुंची बर्मामाइंस पुलिस
घटना की जानकारी जब बर्मामाइंस पुलिस को मिली, तब जांच के क्रम में मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद उसका पंचनामा बनाया और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कहां से आया शव बना है चर्चा का विषय
शव वाटर टैंक में कैसे आया, यह चर्चा का विषय बना हुआ है। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान भी नहीं हो पाई है। ट्यूब डिवीजन में काम करने वाले कर्मचारियों ने शव की पहचान नहीं की है और न ही यहां से किसी की गुमशुदगी की ही शिकायत स्थानीय थाने में पूर्व में की गई है। शव का बरामद होना चर्चा का विषय बना हुआ है।