चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने भाकपा माओवादी के वांछित हार्डकोर माओवादियों को सोनुवा थाना क्षेत्र के झींगामारचा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किये गए महिला माओवादी में 20 वर्षीय गुरूवारी हेम्ब्रम, और 21 वर्षीय पुण्डी सुण्डी शामिल है। पुरुषों में 21 वर्षीय सूर्या सोय और 20 वर्षीय विजय उर्फ दूग्गा सोय शामिल है। सभी माओवादियों पर जिले के विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं और पुलिस इनको काफी दिनों से तलाश रही थी। सूर्या सोय पर नक्सल हिंसक वारदातों के 22 मामले दर्ज हैं जबकि दुग्गा सोय पर आठ मामले दर्ज हैं। बाकि दोनों महिला माओवादी पर चार-चार मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार माओवादियों के पास से पुलिस ने पूछताछ के बाद इनकी निशानदेही पर नचलदा स्कूल के पास स्थित पहाड़ी से 120 चक्र जिंदा गोली, एक इन्सास राईफल का मैगजीन, एक वॉकी-टॉकी तथा प्रतिबंधित माओवादी संगठन का बैनर पोस्टर बरामद किया गया है। गिरफ्तार चारों माओवादी हत्या करने, सुरक्षा बलों पर हमला करने, सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए बम प्लांट करने, लेवी मांगने, आगजनी करने सहित आदि कई काण्डों में वांछित अभियुक्त हैं। साथ ही इनके पास से भाकपा माओवादी संगठन का बैनर एवं पोस्टर भी बरामद किया गया है। सडीपीओ नाथू सिंह मीणा ने बताया कि चाईबासा एसपी को गुप्ता सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी संगठन के सुरेश मुण्डा का दस्ता सदस्य दमन विरोधी सप्ताह को लेकर सोनुवा थाना क्षेत्र में झींगामारचा एवं आस-पास के क्षेत्र में पोस्टरबाजी करने के लिए सक्रिय है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने के लिए जिला पुलिस का एक अभियान दल गठित किया गया। अभियान के दौरान माओवादी संगठन के कई काण्डों मे वांछित माओवादियों की गिरफ्तारी हुई है। सोनुवा थाना में इन सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट, यूएपी एक्ट एवं सीएलए एक्ट की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। माओवादियों को गिरफ्तार करने में सोनुवा थाना प्रभारी सोहन लाल, बंदगांव थाना प्रभारी सुबोध सिंह मुंडा, सब इंस्पेक्टर सोनुवा पंकज कुमार, निर्भय कुमार गुपता, एएसआई खेला मुर्मू, सोनुवा, बंदगांव तथा गोइलकेरा के पुलिस जवानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।