जमशेदपुर : जुगसलाई रेलवे फाटक पर एक ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या करने के मामले में मामले के दो आरोपियों ने रविवार की शाम को जुगसलाई थाने में जाकर सरेंडर कर दिया है। सरेंडर करने वालों में राजेंद्र सिंह बिट्टू और उसकी पत्नी हरजीत कौर शामिल है। दोनों के सरेंडर करने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की उसके बाद जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
पूर्व में इन्हें भेजा गया था जेल
घटना के बाद मुख्य आरोपी परमजीत सिंह सैनी ने भी कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। इसी मामले में पुलिस ने आदित्यपुर ईलाके में छापेमारी करके परमजीत की पत्नी जसबीर सैनी को गिरफ्तार करके जेल भेजा था।
सुसाइडल नोट ने खोला था राज
एक जुलाई की रात प्रीतपाल सिंह और उसकी बेटी बलजीत सैनी ने जुगसलाई रेलवे फाटक पर ही एक ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के पहले दोनों ने एक सुसाइडल नोट लिखी थी जिसे पेट्रोल पंप के पास ही छोड़ दिया था। सुसाइडल नोट में अपने दो भाई और भाभिययों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया था। घटना के बाद पुलिस ने प्रीतपाल की पत्नी निशा के बयान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
जेठ पर लगाया था यौन शोषण का आरोप
घटना के बाद ठीक दूसरे दिन ही प्रीतपाल की पत्नी ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। इस तरह का एक मामला दिसंबर 2020 में बिष्टूपुर थाने में दर्ज कराया गया था। इस मामले मे ंआरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने का भी खुलासा किया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए कई बड़े नेताओं से भी धमकी दिलवाया गया था।