जमशेदपुर : गुड़ाबांदा प्रखंड के हातियापाटा गांव के डूंगरीडीह टोला एवं धालभूमगढ़ के घोडादुआ में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का शिलान्यास मुख्य अतिथि केंदीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि झारखंड सरकार के कल्याण एवं परिवाहन मंत्री चम्पाई सोरेन, सांसद विधुत वरण महतो, घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, बहरागोडा विधायक समीर महंती उपस्थित थे। यह भवन लगभग 18 करोड़ की लागत से निर्माण किया जाये गा। अपने संबोधन में जनजातीय मामलों के केंदीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि की ब्लाक स्तर पर एकलव्य आवासीय विद्यालय के माध्यम से आजादी के 75 वे वर्ष तक जनजातीय समाज के सभी बच्चों को एक आवासीय विद्यालय से जोड़ेंगे। आजादी के 100 वे वर्ष तक इस विधालय से बच्चे पढ़कर वैज्ञानिक बनने की सोच रख सके। इस विधालय के जरिये लगभग 3 लाख बच्चे हर वर्ष तैयार होंगे। मंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा की राज्य के युवा मुख्यमंत्रीा हेमन्त सोरेन की सोच है कि यह आवासीय विद्यालय गांव के बीच बने। इसलिए प्रस्ताव दिया है ताकी गांव के आदिवासी विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मिले।राज्य सरकार का सोच है की शिक्षा के माध्यम से ही ग्रामीण आदिवासियों का उत्थान संभव है। मौके पर डीसी सूरज कुमार, सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट,एसडीओ सत्यवीर रजक आदि उपस्थित थे।