जमशेदपुर : टाटा स्टील ट्यूब डिवीजन के वाटर टैंक से बरामद शव मनोज कुमार की थी। अब परिवार के लोग इस मामले को लेकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं। सोमवार को वे कंपनी गेट पर पहुंचे और मुआवजे की मांग की। उनकी मांगों को सुनने के बाद कंपनी की ओर से वार्ता भी कराई जा रही है।
एक जुलाई से थे लापता
मृतक की बेटी रोमा कुमारी ने बताया कि उनके पिता एक जुलाई से ही लापता थे। घटना के दिन ही जब वे रात को नहीं आए तब इसकी शिकायत गोलमुरी थाने में कर दी गई थी। तीन जुलाई को पुलिस ने फोन करके बुलाया था शव की पहचान कराने। इसके बाद शव की पहचान परिवार के लोगों ने की।
ठेकेदार अजय श्रीवास्तव के अंडर में करते थे काम
रोमा ने बताया कि उनके पिता ठेकेदार अजय श्रीवास्तव के अंडर में काम करते थे। घटना के बाद से ही अजय श्रीवास्तव मोबाइल फोन रिसिव नहीं कर रहा है। अंतत: परिवार के लोग जब परेशान हो गए, तब जाकर कंपनी गेट पर मुआवजे की मांग को लेकर पहुंचे।
इकलौता थे कमाने वाले
मृतक की पत्नी ललिता देवी का कहना है कि घर में सिर्फ उनके पति ही कमाने वाले थे। अब तो उनके समक्ष भुखे मरने की नौबत आ जाएगी। परिवार के लोगों ने मुआवजा के साथ-साथ नौकरी देने की भी मांग कंपनी प्रबंधन से कर रहे हैं।