जमशेदपुर : शहर के बड़े-बड़े मॉल के सामने अपनी छोटी दुकान लगाकर जीवन-यापन करने वाले दुकानदारों को कोरोना का दंश झेलना बड़ा महंगा पड़ा है । कोरोना के दौरान इन दुकानदारों ने कर्ज लेकर किसी तरह से अपने और परिवार का भरण-पोषण किया। कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों के होश उड़ा कर रख दिया । ऐसी स्थिति शहर के हर नागरिक के बीच बनी हुई है। जैसे लगा कि अब लोगों की जिन्दगी सिमट जाएगी । एक तरफ लोगों को पेट की भूख मिटाने का गम तो दूसरी तरफ जिंदगी की गाड़ी फिर कैसे दौड़ेगी इसका डर भी लोगो को सताने लगा था । बड़े-बड़े मॉल के समीप कई लोग छोटी-छोटी दुकान लगाकर अपना जीवन-यापन करते है । कोरोना की वजह से बहुत हद तक परेशानी का सामना करना पड़ा और बड़े-बड़े दुकानों के समीप दुकान लगाने का उद्देश्य है बड़े दुकान में जो ग्राहक आते है खरीदारी के लिए तो उनके साथ अपनी भी दुकानदारी की किस्मत चल सके । एक दर्जन से ज्यादा दुकानदार है जो कि कॉस्मेटिक की दुकान लगकर अपना ओर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।