चाईबासा : सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने आज विभिन्न मांगों को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू सेमिली। इस दौरान उन्होंने सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू कराने की मांग की। मुख्य रूप से पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की मांग की है। ट्रेनों का ठहराव जिन स्टेशनों पर कोरोनाकाल से पहले था उसी तरह का ठहराव फिर से चालू करने की मांग की । डीआरएम ने कहा की इस मामले पर रेलवे के उच्च अधिकारी व रेल मंत्रालय ही फैसला ले सकते हैं । उनके अधिकार क्षेत्र में इस मामले पर निर्णय नहीं लिया जा सकता है । सांसद को आश्वस्त किया की ग्रामीणों की समस्या को दर्शाते हुए फिर से उनके द्वारा सांसद की मांग को उच्च अधिकारियों तक पहुँचाया जायेगा । डीआरएम से मिलकर बाहर निकली सांसद गीता कोड़ा डीआरएम के आश्वासन से आश्वस्त नहीं दिखी । उन्होंने सीधे तौर पर कहा की रेल मंडल के अधिकारियों के द्वारा सही रिपोर्ट उच्च अधिकारीयों तक नहीं पहुँचाया जा रहा है । यही वजह है की ट्रेनों का ठहराव और पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन पहले की तरह नहीं हो पा रहा है । उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गयी तो वे आने वाले लोकसभा सत्र में इस मामले को उठाएंगी और बतायेंगी की किस तरह सबसे ज्यादा राजस्व देने वाली रेल मंडल गरीब आदिवासी जनता के साथ अन्याय कर रही है । सांसद गीता कोड़ा ने इस मामले को लेकर रेलमंत्री पियूष गोयल से भी मुलाकात करने की बात कही है । गीता कोड़ा ने अपने मांग पत्र में साफ लिखा है की कोरोना की दूसरी लहर भी खत्म हो चुकी है । सब जगह अनलोक हो रहा है । ट्रेनों की सेवा नहीं मिलने से सिंहभूम के छोटे-छोटे स्टेशन में बसने वाले लोग काफी प्रभावित हैं । कमाकर खाने वाले लोगों का रोजगार छीन गया है । मेडिकल के लिए भी कहीं जाना हो तो लोगों को बड़ी रकम चुकानी पड़ रही है । रेलवे देश की लाइफ लाइन है और इसे आम आदमी की पहुँच से दूर करने का काम रेलवे ना करे ।