चाईबासा : रेल नगरी चक्रधरपुर के आरई कॉलोनी में स्थित आरपीएफ बैरक में मंगलवार को आरपीएफ के कैंटीन का शुभारम्भ हुआ। इसका उदघाटन चक्रधरपुर रेल मंडल के प्रबंधक विजय कुमार साहू ने शिलापट्ट का अनावरण व फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद डीआरएम विजय कुमार साहू ने कैंटीन का जायजा लिया। उसके बाद उन्होंने कहा कि कैंटीन के खुलने से सुरक्षा बलों को सामानों की खरीददारी में काफी सुविधा मिलेगा। उन्होंने कैंटीन संचालकों से कहा कि सामानों के कीमतों में थोड़ी मंहगी हो जाए, लेकिन क्वालिटी में समझौता नहीं होना चाहिए। लोगों को अच्छी क्वालिटी की ही सामान दी जाए। कुछ सामान रेलवे द्वारा भी स्थानीय लोगों के सहयोग से बनाए जाते हैं। उन्हें भी कैटीन में रखे। इसके अलावे इस क्षेत्र में आदिवासी गरीबों द्वारा भी कई सामाने बनाए जाते हैं, उनसे संपर्क कर सामानों को बेचे, इससे गरीबों को प्रोत्साहन मिलेगा।
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर वरीष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त औंकार सिंह, सीनियर डीओएम भास्कर, सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक, सीनियर डीईएन अनुप पटेल समेत काफी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के पदाधिकारी और जवान मौजूद थे।