चाईबासा : चक्रधरपुर में भाजपाइयों ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनायी गयी। मोदी आहार कार्यालय में हुए इस कार्यक्रम में उनकी तस्वीर पर फूल-माला चढ़ाकर उन्हें याद किया गया। उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। भाजपाइयों ने इस मौके पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया। भाजपा नेताओं ने कहा की डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक देश में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान का विरोध करते रहे। धारा 370 को हटाने की मांग पर उन्हें जेल भी जाना पड़ा। कश्मीर के जेल में उनकी संदिग्ध मौत हो गयी। भाजपाइयों ने कहा की डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन से काफी कुछ सिखा जा सकता है जिसे आत्मसात कर एक श्रेष्ठ भारत बना सकते हैं।