जमशेदपुर : विधायक सरयू राय ने कहा कि आज धरती गर्म हो रही है इसका मतलब धरती को बुखार लग रही है। इसका ईलाज करने की जरूरत है। इसका ईलाज पौधा लगाकर और देश को हरा-भरा करके ही होगा। वे न्यू बाराद्वारी में पीपुल्स अकादमी उच्च विद्यालय में आयोजित वन महोत्सव समारोह में बोल रहे थे। सरयू राय ने कहा कि ऑक्सीजन का महत्व कोरोनाकाल में सभी को पता चला है। अब भी कम-से-कम पौधा लगाने के प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है।
अभियान की तरह काम करें
विधायक सरयू राय ने कहा कि सिर्फ एक पौधा लगा देने से ही अपनी जिम्मेवारी समाप्त नहीं हो जाती है, बल्कि इसे आज अभियान की तरह लेना होगा। सभी को सहयोग देना होगा। वन महोत्सव के माध्यम से आम लोगों को पौधा लगाने के प्रति जागरूक करना ही है।
लगातार लगा रहे हैं पौधा
न्यू बारादारी के अलावा, सिदगोड़ा, लक्ष्मीनगर में भी पौधा लगाया गया है। पौधा लगाने का कार्यक्रम पूरे जुलाई माह तक चलाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान पीपल और बरगद के पौधे लगाए जा रहे हैं। अधिक ऑक्सीजन इसी से मिल सकता है।