चाईबासा : बुधवार को चक्रधरपुर शहर के धौनी फैंस क्लब के सदस्यों ने कोरोना महामारी में रक्त की कमी को देखते हुए चाईबासा में रक्तदान कर भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर क्लब के प्रमुख आर श्रीकांत राव एवं सक्रिय सदस्य जॉय मुखर्जी के नेतृत्व में 40 युवा सदस्यों ने चाईबासा ब्लड बैंक जा कर मानवता का परिचय देते हुए रक्तदान किया। इस दौरान फैंस क्लब के प्रमुख आर श्रीकांत राव ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। इधर महेंद्र सिंह धौनी के जन्मदिन के
अवसर पर चक्रधरपुर के पुरानीबस्ती युवा संगठन द्वारा पाटपीढ़ा परिसर में फलदार व छायादार पौधा लगा कर पर्यावरण की रक्षा करने के लिए लोगों को जागरूक किया। इस दौरान संगठन के सदस्यों ने कहा कि प्राकृतिक संतुलन के लिए पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है। इससे हमारे आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा, शुद्ध जल और शुद्ध वातावरण प्राप्त हो सकेगा। चक्रधरपुर के धौनी फैंस क्लब द्वारा रेलवे क्षेत्र के इतवारी बाजार काली मंदिर के पास भी पौधारोपण कर पर्यावरण की रक्षा करने के लिए लोगों को जागरूक किया। इस दौरान क्लब के प्रमुख आर श्रीकांत राव एवं सक्रिय सदस्य जॉय मुखर्जी ने कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं। ये हवा को शुद्ध करते हैं, पानी को संरक्षित करते हैं, जलवायु नियंत्रण में मदद करते हैं, मिट्टी की शक्ति को बरकरार रखते हैं और कई अन्य तरीकों से समग्र पर्यावरण को लाभ पहुंचाते हैं। इसी उद्देश्य को लेकर पौधारोपण किया जा रहा है।