जमशेदपुर : आईएएस अधिकारी संदीप कुमार मीणा ने बुधवार को जमशेदपुर के एसडीओ का पदभार ग्रहण कर लिया।
उन्हें निवर्तमान एसडीओ नीतीश कुमार ने पदभार सौंपा। पदभार ग्रहण करने के बाद संदीप कुमार मीणा ने अनुमंडल क्षेत्र में विधि-व्यवस्था को सुचारू ढंग से संचालित करने एवं कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग में जिले के उपायुक्त के साथ मिलकर इस अभियान में हर संभव सहयोग करने की बात कही। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने एवं कोरोनावायरस के रोकथाम को लेकर हर जरूरी कदम उठाने की बात उन्होंने कही। शहर की सबसे बड़ी समस्या अतिक्रमण के सवाल पर उन्होंने कहा फिलहाल अभी मैंने पदभार ग्रहण किया है। पूरे विषयों का अध्ययन करने के बाद ही इस पर किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है। निवर्तमान एसडीओ नीतीश कुमार ने अपने 10 महीने के कार्यकाल को बेहद ही चुनौतीपूर्ण बताया और कहा जमशेदपुर शहर किसी भी पदाधिकारी के लिए अनुभव प्राप्त करने के दृष्टिकोण से एक बेहतर शहर है। उन्हें पर्यटन विभाग की जिम्मेवारी मिली है। उन्होंने अपने अधीनस्थ सभी सीओ और बीडीओ की भुमिका की सराहना की।