.जमशेदपुर : सिर से माता-पिता का साया उठ चुके 6 साल के बालक फकीर सोरेन को झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन ने गोद ले लिया है। फकीर के सिर से पिता का साया बचपन में ही उठ गया था और उसकी मां कोरोनाकाल में चल बसी। इसके बाद से फरीर बिल्कुल ही अनाथ हो गया था, लेकिन गुरुवार से वह अनाथ नहीं है। प्रधान सोरेन मुखिया भी हैं। उनका कहना है कि वे अपने बच्चे की तरह फकीर का लालन-पालन करेंगे। स्कूल में पढ़ाएंगे और उसका भविष्य गढ़ने का काम करेंगे।
प्रधान सोरेन के हैं दो बच्चे
प्रधान सोरेन के घर में दो बच्चे हैं। इसके अलावा उनकी पत्नी भी है। उनका कहना है कि वे पिता की तरह फकीर की देख-भाल करेंगे और पत्नी मां की तरह देखेगी। उसे किसी चीज की कमी होने नहीं देंगे। सिर पर माता-पिता का साया एक बार फिर से मिलने के बाद फरीर के चेहरे भी खिल गए हैं।