जमशेदपुर : को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज सेमेस्टर वन के छात्रों ने 7 दिनों के भीतर प्रमोट करने की मांग की है। अगर ऐसा नहीं होता है तो वे भूख हड़ताल करने को बाध्य हो जाएंगे। इससे संबंधित नोटिस कॉलेज की नोटिस बोर्ड पर चिपका कर चेतावनी भी दी गई है। र को-ऑपरेटिव विधि कॉलेज के सत्र 19-22 के विद्यार्थियों का 2 साल करीब होने वाला है और एक भी परीक्षा नहीं ली गई है । यूजीसी की गाइड-लाइन के अनुसार कोल्हान विश्वविद्यालय प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को प्रमोट नहीं कर रही है और सरकार परीक्षा लेने की अनुमति नहीं दे रही है । इस तरीके से छात्रों का जीवन अंधकार में हो गया है। इसी को लेकर छात्र उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो गए हैं। इसलिए कोल्हान के कुलपति के नाम द्वारा प्राचार्य महोदय से पत्र दिया गया जिसमें सभी छात्रों को प्रमोट करने की मांग की गई और मात्र समय 7 दिन दिया गया है । विश्वविद्यालय सरकार से बात करे या यूजीसी से बात करें । अब विद्यार्थी कोई परीक्षा नही देंगे । प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को अब अगर प्रमोट नहीं किया गया तो 7 दिनों के बाद 120 विद्यार्थी अनिश्चित समय के लिए भूख हड़ताल करेंगे । उसकी सारी जवाबदेही कोल्हान विश्वविद्यालय और सरकार की होगी। ज्ञापन देने में कॉलेज के छात्र अमर तिवारी, विनोद कुमार, विनोद साहू व अन्य छात्र शामिल थे।