जमशेदपुर : बोड़ाम प्रखंड के चिरूडीह मोड़ से माधवपुर बंगाल सीमा तक जाने वाली सड़क बारिश में पूरी तरह बदहाल हो चुकी है।सड़क में अगनित गड्ढे बन गए हैं। बारिश के आते ही गांव की पुरानी सड़कें बदहाल ओर जलमग्न हो जाती है।जल-जमाव के कारण गड्ढों में चलना काफी मुश्किल हो जाता है। लोगों को वाहन लेकर जाने में काफी परेशानी होती है। किसी भी स्थिति में लोग बिना कीचड़ में फंसे पार नहीं हो पाते हैं।वाहनों को गड्ढों में पानी में उतरकर पार होना पड़ता है । पेनादा के ग्रामीण सह आजसू नेता मृत्युंजय सिंह बताते हैं कि इस सड़क से दर्जनों गांवों के लोग आना जाना करते हैं। इस सड़क में पेंनादा ,गोरडीह , रुपसान, तेलीडीह, माधवपुर, मुकरूडीह, चामीडीह सहित कई गांवों के लोग आना-जाना करते हैं। सड़क की मरम्मत का काम भी बारिश के दौरान करवा दिया जाय तो ग्रामीणों को कुछ हद तक सहुलियत होगी।सड़क पर जल-जमाव है। गड्ढ़े वाली सड़क पर आवागमन करने में भारी कठिनाई होती है।