जमशेदपुर : दिव्यांगों को पिछले आठ माह से पेंशन नहीं दिए जाने से झारखंड़ विकलांग मोर्चा के बैनर तले गुरुवार को डीसी कार्यालय के समक्ष भिक्षाटन का कार्यक्रम किया गया। सभी विकलांगों को सड़क किनारे बैठे हुए देखा गया। दिव्यांगों ने बताया कि पूरे जिले में 80 हजार दिव्यांग हैं, लेकिन 13,700 को ही पेंशन का लाभ मिलता है। जिनको पेंशन मिल रहा है उनका भी आठ माह से बंद हो गया है। ऐेसे में उनकी हालत बिल्कुल दयनीय हो गई है। अगर झारखंड सरकार दिव्यांगों को पेंशन नहीं दे सकती है तो दिव्यांग खुद भिक्षाटन करके सरकार का खजाना भरने का काम करेगी। मोर्चा के दीपक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भिक्षाटन से प्राप्त रुपये को डीसी के माध्यम से झारखंड सरकार को भेजने का काम किया जाएगा।