जमशेदपुर : सुंदरनगर के हितकू स्थित स्थानीय विस्थापित एवं प्रभावित बेरोजगार संघर्ष समिति के लोगो ंने यूसील से वार्ता कराने की मांग को लेकर गुरुवार को जिले के डीसी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि यूसील को पूर्व में कई बार पत्र सौंपकर वार्ता के लिए बुलाने के लिए कहा गया है, लेकिन यूसील की ओर से इस दिशा में किसी तरह की पहल नहीं की जा रही है। इसके विरोध में 5 जुलाई को हितकू के पास यूसील की गाड़ियों को भी रोकने का काम किया गया था। मौके पर सीओ पहुंचे थे और गुरूवार को वार्ता के लिए हामि भरी थी। बावजूद वार्ता नहीं कराए जाने से लोग डीसी कार्यालय पर पहुंचे। समिति के लोगों का आरोप है कि यूसील कंपनी में स्थानीय और प्रभावितों को नजरअंदाज करने का काम किया जा रहा है। अगर यही स्थिति रही तो यूसील को चलने नहीं दिया जाएगा। प्रभावितों को नौकरी देने, सीएसआर फंड की जांच कराने, छह पंचायतों में योजनाओं को देने संबंधी मांगों को समिति की ओर से उठाया जा रहा है।