जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत बजरंग पथ गोविंद नगर में घर के बाहर खड़ी ऑटो में बीती रात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी। गुरुवार कि सुबह ऑटो के मालिक डब्लू लाल श्रीवास्तव को उनके कुछ परिचितों ने घटना की जानकारी दी। उसके बाद वह मौके पर पहुँचा। इस संबंध में ऑटो के मालिक डब्लू लाल ने थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार डब्लू लाल श्रीवास्तव अपनी नानी के साथ बजरंगनगर स्थित एक मकान में रहता था। बुधवार को ही उसकी शादी थी। शादी कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद वह अपनी पत्नी के साथ उलियान हरी मंदिर के पास भाड़े के मकान में रहने चला गया। कदमा स्थित रंकनी मंदिर में शादी का पूरा कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके बाद उसके रिश्तेदार व अन्य लोग अपने-अपने घर चले गए। डब्ल्यू ने बताया कि वह पूर्व में अपने नानी के साथ ही बजरंग पथ में रह रहा था। कल वह शादी के बाद ऑटो को नानी के घर के बाहर खड़ी कर रात के लगभग दस बजे हरि मंदिर स्थित मकान में चला गया। उसे सुबह घटना की जानकारी मिली। उसने बताया कि ऑटो से ही वह अपने भरण-पोषण करता था।