सरायकेला-खरसावां : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के आमड़ा गांव में रविवार को छापेमारी करके पुलिस ने मवेशी की तस्करी के मामले में चालक को गिरफ्तार किया है। थाना क्षेत्र के चिरूगोड़ा गांव के पास शनिवार देर शाम एक टाटा सूमो गोल्ड में पांच गाय का बछड़ा को ठूंसकर ले जाने की जानकारी लोगों को मिली थी। टाटा सूमो वाहन को ग्रामीणों ने पकड़ कर इचागढ़ पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और टाटा सूमो गोल्ड वाहन सहित मवेशियों को भी बरामद करके थाने पर लेकर गई। चालक मौके से फरार हो गया। इस संबंध मे पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर एएसआई राजेन्द्र तिवारी ने बताया कि पांच गाय का बछड़ा को एक टाटा सूमो में बांधकर ले जा रहा था। । छापेमारी के क्रम मे चालक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया एवं चालक को न्यायिक हिरासत मे भेजा गया । मामले का जांच की जा रही है।