जमशेदपुर : केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए कानून को किसान निरोधी बताकर विभिन्न सामाजिक और राजनैतिक संगठनों के लोगों ने गुरुवार को
साकची गोलचक्कर पर प्रदर्शन किया। मौके पर वक्ताओं मे कहा कि नया कानून बनाकर समाज को ही तोड़ने का काम किया गया है। मजदूरों से रोजगार छिनने का भी काम किया जा रहा है। मंडी व्यवस्था को समाप्त करके किसानों की कमर तोड़ने का काम किया जा रहा है। खेतों को चोर दरवाजे से पूंजीपतियों को बेचने का काम किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में पंजाब से आए प्रदीप सिंह, नवदीप सिंह के अलावा शहीद स्मारक समिति, झारखंड जनतांत्रिक महासभा एसयूसीआई, डीएसओ, भीम आर्मी, रविदास समाज आदि के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।