जमशेदपुर : गोविंदपुर चांदनी चौक से लेकर रांची रोड होते हुए राम मंदिर तक सड़क की हालत खस्ता हो गई है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढ़े हो गए हैं और लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन गड्ढ़ों के कारण आए दिनों दुर्घटनाएं भी हो रही है। लोग घायल हो रहे हैं। बावजूद जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार कई बार जिले के उपायुक्त, सांसद और विधायक को इस समस्या से अवगत कराया गया है, फिर भी अब तक इस सड़क को दुरुस्त नहीं कराया गया है.। बताया जा रहा है जब से ठेकेदार के द्वारा पाइप लाइन एवं केबुल ले जाने के क्रम में जो सड़क तोड़ी गई थी उसको ठीक से नहीं भरा गया है। इसके कारण ही सड़क की ऐसी दुर्दशा हुई है । हल्की बारिश होने पर गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढा पता नहीं चल पाता है।